नई दिल्ली : एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी कि सुनील छेत्री को फैन पोल में एएफसी एशियन कप 2019 का पसंदीदा खिलाड़ी चुना गया है. एएफसी द्वारा आयोजित इस फैन पोल में छेत्री ने उज्बेकिस्तान के इल्डोर शोमुरोदोव को पछाड़ा.
फैन पोल में जहां छेत्री को 54 फीसदी वोट मिले तो वहीं, उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को 49 फीसदी वोट हासिल हो पाया. एएफसी ने परिणाम की घोषणा करते हुए ट्विटर पर कहा, " 19 दिन और 561,856 वोट। एशियन कप 2019 के पसंदीदा खिलाड़ी का फैसला कर लिया गया. सुनील छेत्री को बधाई."