मुंबई : भारत को अगले साल अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है और ऐसे में तीन देशों के बीच होने वाला ये टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
दोनों टीमें हैं मजबूत
स्वीडन की टीम महिला फुटबॉल में विश्व रैंकिंग में टॉप टीम मानी जाती है. स्वीडन की सीनियर टीम ने फ्रांस में इस साल हुए विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. दूसरी तरफ थाईलैंड की टीम भी एशिया में काफी मजबूत टीम मानी जाती है. टीम ने लगातार दो बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.
तीन देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच में 13 दिसंबर को भारत और स्वीडन के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर को थाईलैंड का सामना स्वीडन से, 17 दिसंबर को भारत का सामना थाईलैंड से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मैच यहां मुंबई फुटबाल एरेना स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है.