दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल : स्वीडन, थाईलैंड के साथ मैच खेलेगी भारतीय महिला यू-17 टीम - स्वीडन और थाईलैंड

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम अगले सप्ताह से मुंबई फुटबॉल एरेना में एक टूर्नामेंट में स्वीडन और थाईलैंड की मेजबानी करेगी.

India under 17 women football team
India under 17 women football team

By

Published : Dec 8, 2019, 7:19 PM IST

मुंबई : भारत को अगले साल अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है और ऐसे में तीन देशों के बीच होने वाला ये टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

दोनों टीमें हैं मजबूत

स्वीडन की टीम महिला फुटबॉल में विश्व रैंकिंग में टॉप टीम मानी जाती है. स्वीडन की सीनियर टीम ने फ्रांस में इस साल हुए विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. दूसरी तरफ थाईलैंड की टीम भी एशिया में काफी मजबूत टीम मानी जाती है. टीम ने लगातार दो बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम

तीन देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच में 13 दिसंबर को भारत और स्वीडन के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर को थाईलैंड का सामना स्वीडन से, 17 दिसंबर को भारत का सामना थाईलैंड से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मैच यहां मुंबई फुटबाल एरेना स्टेडियम में खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है.

भारतीय टीम :

गोलकीपर: मंजू गांझू , अंशिका , तनु

डिफेंडर्स : पूर्णिमा कुमारी , ज्योति कुमारी, निर्मला देवी फनजौबम, शिल्की देवी हेमाम , कृतिना देवी थौनाओजम, निशा, अस्तम ओराओम

मिडफील्डर्स : मार्टिना थोकोकम, प्रियंगका देवी नोरेम, बबीना देवी लिशम , अमीषा बक्सला, अवेका सिंह, किरण, डेजी क्रैस्टो, सुनीता मुंडा, मरियम्मल बालमुरुगन

फॉरवडर्स : सुमति कुमारी, लिंडा कोम सेटरे, साईं सांखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details