मुंबई: भारत की अंडर-17 महिला टीम ने तीन देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत की और अपने पहले मैच में ही स्वीडन से 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
स्वीडन की टीम ने भारतीयों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया. उसकी तरफ से मालटिडा विनबर्ग (चौथे मिनट), इडा वीनडेनबर्ग (25वें मिनट) और मोनिका जुसु बाह (90+1 मिनट) ने गोल किए.
स्वीडन को चौथे मिनट में ही पेनल्टी किक मिली जिसे विनबर्ग ने गोल में बदला. स्ट्राइकर बाह को पेनल्टी बाक्स में गिराए जाने के कारण स्वीडन को यह पेनल्टी मिली थी.