दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम की फिटनेस से प्रभावित हुए कोच थॉमस डेनेर्बी - थॉमस डेनेर्बी

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी लॉकडाउन के दौरान भी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "लड़कियों को काफी पहले ही फिटनेस कार्यक्रम दे दिया गया था. वे टीम के फिटनेस कोच पेर कार्लसॉन के संपर्क में है. मैं वास्तव में इनकी फिटनेस से काफी प्रभावित हूं."

football
football

By

Published : May 8, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी लॉकडाउन के दौरान भी अपने घरों में ही फिटनेस कार्यक्रम का पालन और अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हैं.

डेनेर्बी इस समय स्वीडन के स्टॉकहोम में हैं. अपने देश लौटने से पहले उन्होंने खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए कार्यक्रम दिया था. उन्होंने मंगलवार को खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

भारतीय टीम के साथ कोच थॉमस डेनेर्बी
मीडिया ने डेनेर्बी के हवाले से कहा, "लड़कियों को काफी पहले ही फिटनेस कार्यक्रम दे दिया गया था. वे टीम के फिटनेस कोच पेर कार्लसॉन के संपर्क में है. मैं व्हाटसएप ग्रुप पर प्रतिदिन रिपोर्ट देखता हूं और मैं कह सकता हूं कि ये काफी मेहनती हैं. मैं वास्तव में इनकी फिटनेस से काफी प्रभावित हूं."
फीफा विश्व कप में स्वीडन और नाइजीरिया जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके डेनेर्बी ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि वे प्रशिक्षण पर ध्यान दें. उनके पास मौजूद फिटनेस कार्यक्रम का पालन करें और टीम से जुड़े सहयोगी सदस्य को इसकी जानकारी दें. मैंने उन्हें शांत रहने और प्रशिक्षण सत्रों के बारे में चिंता न करने की सलाह दी है."
थॉमस डेनेर्बी
बता दें कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में भारत में होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. देशभर में लागू लॉकडाउन (बंदी) के कारण सभी खिलाड़ी घर लौट गए हैं.
टूर्नामेंट का आयोजन देश के पांच शहरों- भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और नवी मुंबई में होने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details