दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल : भारतीय यू-15 टीम ने हासिल की चार मैचों में पहली जीत, कतर को 1-0 से दी मात - कतर

भारतीय अंडर-15 फुटबॉल टीम कतर को 1-0 से मात दी और पीछले चार मैचों में पहली जीत हासिल की.

indian u-15 football team

By

Published : May 3, 2019, 8:52 AM IST

रेंस: भारतीय अंडर-15 फुटबॉल टीम ने स्लोवेनिया के रेंस में खेले जा गए मैच में कतर को 1-0 से मात दे चार मैचों में पहली जीत हासिल की है.

इस मैच में इकलौता गोल श्रीदार्थ ने किया. श्रीदार्थ ने ही स्लोवेनिया के खिलाफ दो गोल कर मैच ड्रॉ कराया था.

ये पढ़ें: 2020 अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए AIFF ने की खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थीं. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के तमाम प्रयास असफल रहे,लेकिन मैच खत्म होने में जब 10 मिनट का समय बचा था तब श्रीदार्थ ने अपने बेहतरीन गोल के दम पर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. श्रीदार्थ के पास टीम की बढ़त को दोगुना करने का मौका था लेकिन वह चूक गए.

कतर ने आखिरी पलों में भारतीय घेरे में आकर कुछ प्रयास किए जो पूरी तरह से विफल रहे. और भारत ने ये मैच 1-0 से जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details