नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम अगले साल की शुरुआत में क्रोएशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल सकती है. दोनों महासंघों के बीच इसे लेकर चर्चा जारी है. क्रोएशिया की टीम ने कप्तान लूका मॉड्रिच की कप्तानी में पिछले साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में टीम को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में क्रोएशियाई फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष डेवोर सुकर से यूथ डेवलपमेंट और दोस्ताना मैच खेलने पर चर्चा की है.
दास ने कहा, "हमारी पहली मुलाकात बहुत अच्छी रही. क्रोएशिया का यूथ डेवलेपमेंटबहुत मजबूत है और उससे कई महान फुटबाल खिलाड़ी निकले हैं."
उन्होंने कहा, "क्रोएशिया की टीम विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी. नवंबर में हम दोबारा मिलेंगे तब दोस्ताना मैच खेलने को लेकर तस्वीर और साफ हो पाएगी."