दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: क्रोएशिया से दोस्ताना मैच खेल सकता है भारत

भारतीय फुटबॉल टीम क्रोएशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल सकती है. दोनों महासंघों के बीच इसे लेकर चर्चा जारी है.

Sunil Chetri

By

Published : Sep 24, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम अगले साल की शुरुआत में क्रोएशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल सकती है. दोनों महासंघों के बीच इसे लेकर चर्चा जारी है. क्रोएशिया की टीम ने कप्तान लूका मॉड्रिच की कप्तानी में पिछले साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में टीम को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में क्रोएशियाई फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष डेवोर सुकर से यूथ डेवलपमेंट और दोस्ताना मैच खेलने पर चर्चा की है.

देखिए वीडियो

दास ने कहा, "हमारी पहली मुलाकात बहुत अच्छी रही. क्रोएशिया का यूथ डेवलेपमेंटबहुत मजबूत है और उससे कई महान फुटबाल खिलाड़ी निकले हैं."

उन्होंने कहा, "क्रोएशिया की टीम विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी. नवंबर में हम दोबारा मिलेंगे तब दोस्ताना मैच खेलने को लेकर तस्वीर और साफ हो पाएगी."

वर्ल्ड रैंकिंग में क्रोएशिया आठवें पायदान पर काबिज है जबकि भारत 104 स्थान पर मौजूद है.

क्रोएशियन के कप्तान लूका मॉड्रिच

दास के अनुसार, बातचीत करने और एक एमओयू साइन करने के लिए 27 नवंबर को क्रोएशिया का एक प्रतिनिधि-मंडल भारत का दौरा करेगा. इसमें डेविड सुकर भी शामिल होंगे. सुकर खुद एक महान खिलाड़ी रह चुके हैं और 1998 में हुए विश्व कप में उन्हें गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया गया था.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच क्रोएशिया के इगोर स्टीमाक चाहते हैं कि दोस्ताना मुकाबला मार्च में खेला जाए. मैच संभावित रूप से 23 से 31 मार्च तक चेलने वाले इंटरनेशनल विंडो में खेला जा सकता है. मार्च में भारत को कतर के खिलाफ विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबला भी खेलना है.

हाल में भारत ने कतर के खिलाफ उसी के घर में ऐतिहासिक ड्रॉ खेला था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details