दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को मिला एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अधिकार, AFC ने किया ऐलान - एएफसी

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को भारत को 2022 एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी के अधिकार सौंपे. वहीं भारत इस साल के अंत तक पहली बार अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी कारण से एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने भारत को 2022 महिला एशिया कप की मेजबानी का अधिकार दिया.

2022 AFC Women's Asian Cup, India
2022 AFC Women's Asian Cup

By

Published : Feb 20, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:16 PM IST

कुआलालंपुर : खेल की महाद्वीपीय संस्था एएफसी की महिला समिति ने महिलाओं के खेल को बढ़ाने की एएफसी की प्रतिबद्धता के अंतर्गत भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी देने का फैसला किया.

भारत बेहतर स्थिति में रहा

भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट

ऐसा महसूस किया गया कि भारत को इस साल के अंत तक फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का अनुभव हो जाएगा जिससे वो तीन बोली लगाने वाले देशों (भारत के अलावा चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान) में बेहतर स्थिति में रहा.

इन स्टेडियमों का दिया सुझाव

एएफसी ने कहा कि भारत ने जिन स्थलों का प्रस्ताव दिया है, उसमें डी वाई पाटिल स्टेडियम, ट्रांस स्टेडिया एरेना और फार्तोडा स्टेडियम शामिल हैं. इन स्टेडियमों को फीफा टूर्नामेंट में भी इस्तेमाल किया जाएगा. भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने भारत को 2022 महिला एशिया कप की मेजबानी के अधिकार सौंपे

आठ टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वलाीफाई करेंगी

समिति इस बात पर सहमत थी कि देश एएफसी महिला एशिया कप के मानकों को बढ़ाना जारी रखेगा. एएफसी की महिला समिति की अध्यक्षा महफूजा अख्तर कीरोन ने कहा कि भारत में टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से बड़े स्तर पर पहुंचाने का मौका है और देश महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, हालांकि तीनों देश मजबूत थे लेकिन भारत सबसे आगे रहा.

जमशेदपुर को 5-0 से हराकर गोवा ने AFC चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में किया प्रवेश

समिति ने फैसला किया कि एएफसी महिला एशिया कप को आठ से 12 टीमों का कराया जाएगा जो चार टीमों के तीन ग्रुप में खेलेंगे जिसमें से आठ टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वलाीफाई करेंगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details