नई दिल्ली : थाईलैंड फुटबॉल संघ ने बुधवार को चार टीमों के इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया जिसमें पांच जून को मेजबान टीम का सामना वियतनाम से होगा. इन मैचों की विजेता टीमें 8 जून को फाइनल में खेलेंगी और इसी दिन तीसरे स्थान का प्ले आफ मुकाबला भी होगा. सभी मैच बुरिराम के चांग एरेना स्टेडियम में खेले जाएंगे.
किंग्स कप फुटबॉल में कैरेबियाई देश कुराकाओ से भिड़ेगा भारत - बुरिराम
भारतीय फुटबॉल टीम थाइलैंड के बुरिराम में 47वें किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 5 जून को कैरेबियाई देश कुराकाओ से भिड़ेगी.
Indian Football Team
स्टीमाक भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बनने की रेस में आगे, आज होगा फैसला
अप्रैल की फीफा रैंकिंग के अनुसार भारत दुनिया की 101वें जबकि थाइलैंड 114वें नंबर की टीम है. वियतनाम की रैंकिंग 98 जबकि कुराकाओ की 82 है. किंग्स कप फीफा से स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय ए टूर्नामेंट है जिसका आयोजन थाईलैंड फुटबॉल संघ 1968 से कर रहा है और इस प्रतियोगिता के नतीजे फीफा रैंकिंग की गणना में इस्तेमाल किए जाते हैं. भारत पिछली बार 1977 में किंग्स कप में खेला था.