दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उज्बेकिस्तान ने भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम को हराया - एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप 2020 के क्वालिफिकेशन

एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप 2020 के क्वालिफिकेशन में भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारत का दूसरा मैच सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगा.

2020 AFC U-19 Championship qualifiers

By

Published : Nov 7, 2019, 10:23 AM IST

अल-खोबर (सऊदी अरब):भारत को यहां प्रिंस साउद बिन जालावी स्टेडियम में बुधवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप 2020 के क्वालिफिकेशन अभियान में 2-0 से हार झेलनी पड़ी. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन दूसरे हाफ में उज्बेकिस्तान की टीम ने गोल करते हुए कुल तीन अंक बटोर लिए.

मैच में भारत की कप्तानी कर रहे गोलकीपर प्रभसुखन गिल पहले हाफ में भारत के हीरो रहे. उन्होंने कई दमदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप 2020

दूसरे हाफ में 53वें मिनट में उज्बेकिस्तान को मौका मिला और खोशिमोव उलुग्बेक ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

मैच के 63वें मिनट में भी गिल ने एक दमदार बचाव जिसने विपक्षी टीम की बढ़त को बढ़ने नहीं दिया. हालांकि, वे ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाए. उज्बेकिस्तान के लिए मैच का दूसरा गोल ओलिमजोनोव मुजफ्फर ने किया.

आपको बता दें कि भारत अपना दूसरा मैच शुक्रवार को इसी स्थल पर सऊदी अरब के खिलाफ खेलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details