अल-खोबर (सऊदी अरब):भारत को यहां प्रिंस साउद बिन जालावी स्टेडियम में बुधवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप 2020 के क्वालिफिकेशन अभियान में 2-0 से हार झेलनी पड़ी. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन दूसरे हाफ में उज्बेकिस्तान की टीम ने गोल करते हुए कुल तीन अंक बटोर लिए.
मैच में भारत की कप्तानी कर रहे गोलकीपर प्रभसुखन गिल पहले हाफ में भारत के हीरो रहे. उन्होंने कई दमदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा.