हैदराबाद: भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ 101 रैंक पर पहुंच गई है.
कुल 1219 रैंकिंग अंकों के साथ, भारतीय टीम एशियाई देशों में 18 वें स्थान पर है. आपको बता दें टीम ने 7 फरवरी को आखिरी रैंकिंग के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
फीफा रैंकिंग: भारतीय टीम को फायदा, बेल्जियम टॉप पर बरकरार - ब्राजील
ताजा जारी फीफा रैंकिंग में भारत को दो स्थान का फायदा हुआ है. भारतीय फुटबॉल टीम अब 1219 रैंकिंग अंकों के साथ 101वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बेल्जियम 1737 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.
फीफा रैंकिंग
एशियाई देशों में ईरान रैंकिंग में 21 वें स्थान पर रहा, उसके बाद जापान (26), दक्षिण कोरिया (37), ऑस्ट्रेलिया (41) और कतर का 55 वां स्थान रहा.
अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो 1737 अंकों के साथ बेल्जियम शीर्ष पर काबिज है, वहीं फ्रांस कुल 1734 अंकों के साथ दूसरे, ब्राजील (1676) के साथ तीसरे, इंग्लैंड (1647) चौथे और क्रोएशिया (1621) पांचवे स्थान पर हैं.