काठमांडू: भारतीय फुटबॉल टीम ने यहां एपीएफ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए अंडर-18 सैफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला है. भारत को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेलना है. श्रीलंका को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 0-3 से मात खानी पड़ी थी.
भारत के लिए हालांकि मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गोलकीपर प्रभूसुकन सिंह को नौवें मिनट में चोट लग गई. भारत को यहां मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम लगातार आक्रमण कर रही थी और उसका डिफेंस भी मजबूत था.