नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2011 में अर्जुन और 2019 में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त कर चुके स्ट्राइकर छेत्री ने संदेश झिंगन के चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहतरीन आदर्श खिलाड़ी हैं.
छेत्री ने झिंगन को संदेश में कहा, ''अर्जुन क्लब में स्वागत है.'' उन्होंने कहा, ''जब मैंने खबर सुनी, मैं उन्हें सबसे पहले बधाई देना चाहता था. इसलिये मैंने उन्हें फोन किया और हमने बात की.'' छेत्री ने कहा, ''वो नई पीढ़ी के भारतीय खिलाड़ियों के लिये बेहतरीन उदाहरण हैं - वो निडर हैं, महत्वकांक्षी हैं और हमेशा खुद में सुधार करना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''वो युवाओं के लिये बेहतरीन आदर्श खिलाड़ी हैं और मैं उन पर आंख मूंदकर भरोसा करता हूं. उन्हें शुभकामनायें.'' मार्च 2015 में झिंगन ने गुवाहाटी में खेले गये फीफा विश्व कप 2018 क्वालीफायर प्लेऑफ में नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम के लिये पदार्पण किया था और उस समय पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल टीम की कप्तानी संभाल रहे थे जिन्हें 2016 में अर्जुन पुरस्कार मिला था. सुब्रत ने झिंगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस 27 साल के खिलाड़ी के लिये सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.