दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा के कोविड 19 के खिलाफ अभियान में शामिल होंगे छेत्री सहित 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारें

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारों में से होंगे. फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व-प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक नया जागरूकता अभियान शुरू किया है.

India football captain Sunil Chhetri
India football captain Sunil Chhetri

By

Published : Mar 25, 2020, 11:40 AM IST

नई दिल्ली : फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें नामचीन फुटबॉलर लोगों को बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए पांच कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं.

फीफा का ट्वीट

अभियान में लोगों से की गई अपील

'पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस' अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेसी, विश्व कप विजेता फ्लिप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल हैं.

खिलाड़ियों की लिस्ट

सौरव गांगुली ने IPL के भविष्य को लेकर दिया बयान, कहा- मेरे पास इस मामले पर कोई जवाब नहीं है

इनफेन्टिनो ने कहा

फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेन्टिनो ने कहा, 'हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा. फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है. मैं दुनिया भर के फुटबॉल जगह से इस संदेश को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details