दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप क्वालीफायर में भारत का सामना सऊदी अरब से

भारतीय अंडर 19 टीम के फुटबॉल कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा है कि एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप 2020 क्वालीफायर में अरब के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के सभी खिलाड़ी कमर कस चुके हैं.

ट्वीट

By

Published : Nov 7, 2019, 3:33 PM IST

अल खोबार:भारत एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप 2020 क्वालीफायर के दूसरे मैच में मेजबान सऊदी अरब से खेलेगा.

भारत को बुधवार को पहले मैच में उजबेकिस्तान ने 2-0 से हराया था.

मुख्य कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा,"हम ऐसा नतीजा नहीं चाहते थे लेकिन अब पहले मैच की हार का शोक मनाने का समय नहीं है."

उन्होंने कहा,"सभी खिलाड़ी जीत के लिए कमर कस चुके हैं और कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे."

ट्वीट

एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप 2018 जीतने वाली सऊदी अरब टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया.

भारत के लिए ये तीन दिन में दूसरा मैच होगा लेकिन जितेंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर जल्दी रिकवर होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details