थिम्पू :भारतीय महिला अंडर-15 फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को नेपाल को 4-1 से हरा दिया.
चालिमिथांग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से स्ट्राइकर लिंडा कोम सेर्तो ने दो गोल दागे. उनके अलावा सुमति कुमारी और प्रियंका सुजीश ने एक-एक गोल दागा.
मैच के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ी नेपाल की ओर से मन माया दमाई ने एकमात्र गोल किया.
ये भी पढ़े- एसी मिलान फुटबॉल क्लब ने अपने मुख्य कोच को किया बर्खास्त
जीत के बाद टीम के मुख्य कोच एलेक्स एंब्रोस ने कहा, "पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन हमने अच्छे पास दिए और कई मौके बनाए. हम इससे भी बेहतर खेल सकते हैं."
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को मेजबान भूटान से खेलना है।