दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने बोलीविया को 3-1 से हराया

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने कोटिफ कप में बोलीविया को 3-1 से हरा दिया है.

Football

By

Published : Aug 4, 2019, 8:22 PM IST

नई दिल्ली :भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने स्पेन में जारी कोटिफ कप के अपने दूसरे मैच में बोलीविया को 3-1 से हरा दिया है. रतनबाला देवी ने मैच में दो गोल दागे. भारतीय टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में स्पेनिश क्ल्ब विलारियल सीएफ के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल दिया.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम

इस मैच में स्वीति देवी द्वारा दूसरे मिनट में हुए आत्मघाती गोल के चलते बोलीविया को 1-0 की बढ़त मिल गई. भारत ने इस बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रहने दिया और पांचवें मिनट में बाला देवी की गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

'पोग्बा मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए ही खेंलेंगे'

इसके बाद मैच के 36वें मिनट में रतनबाला देवी ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया. रतनबाला देवी ने इसके कुछ मिनट बाद ही एक और गोल दागकर भारत को 3-1 की शानदार जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details