ताशकंद (उज्बेकिस्तान) : भारत ने मैच की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और पहले हाफ में तीन गोल किए, बहरीन ने एक ओन गोल किया. सिद्धार्थ ने चौथे मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया.
भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अटैक किया. 25वें मिनट में मोहम्मद जफर के ओन गोल ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.
'पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है'
दो मिनट बाद ही सिद्धार्थ ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा. पहला हाफ समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम ने शुभो पॉल ने गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया. दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने केवल एक गोल किया. ये गोल 73वें मिनट में पॉल ने दागा.