लंदन : स्टार स्ट्राइकर वायने रूनी ने युनाइटेड में रहते हुए 253 गोल किए और सर बॉबी चाल्र्टन का रिकार्ड तोड़ा. इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने 53 गोल किए.
मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं
एक समाचार एजेंसी ने रूनी के हवाले से लिखा है, "ये आपको हैरान कर सकता है लेकिन मैं नैचुरल गोलस्कोरर नहीं हूं. मैं कभी गैरी लिनेकर और रुड वान निस्टेलरू नहीं रहा."
उन्होंने कहा, "मैं मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी हूं, लेकिन मुझसे भी बेहतर नौ नंबर पहनने वाले खिलाड़ी हैं." मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकॉर्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं.
मैं ज्यादा गोल कर सकता था
रूनी ने कहा, "मैं युनाइटेड के लिए 13 साल खेला और इंग्लैंड के लिए 15 साल. मेरे पास यह रिकार्ड तोड़ने का मौका था. पीछे देखता हूं तो लगता कि मैं ज्यादा गोल कर सकता था."
रूनी ने हाल ही में यह भी कहा कि उनका लोएस्ट प्वाइंट 2006 विश्व कप क्वार्टर फाइनल गेम में पुर्तगाल के खिलाफ आया था, जहां उन्हें बाहर भेज दिया गया था.