दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर युनाइटेड में लौटने के लिए तैयार इब्राहिमोविक - ज्लातान इब्राहिमोविक

स्ट्राइकर ज्लातान इब्राहिमोविक का इस साल एलए गैलेक्सी के साथ करार समाप्त हो रहा है, ज्लातान ने मैनचेस्टर युनाइटेड में लौटने के संकेत दे दिए हैं.

zalatan

By

Published : Aug 28, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:29 PM IST

लॉस एंजेलिस :अमेरिका की पेशेवर फुटबॉल फ्रेंचाइजी एलए गैलेक्सी के स्ट्राइकर ज्लातान इब्राहिमोविक ने खुद को अपने पूर्व क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के लिए उपलब्ध बताया है. इब्राहिमोविक का इस साल नवंबर में एलए गैलेक्सी के साथ करार समाप्त हो जाएगा.

ज्लातान इब्राहिमोविक

इब्राहिमोविक ने कहा, "प्रीमियर लीग में मैं आसानी से खेल सकता हूं. इसलिए अगर युनाइटेड को मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध हूं."

37 वर्षीय स्वीडन के फुटबॉलर ने 2016-17 के सीजन में युनाइटेड के लिए पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 28 गोल दागे थे.

यह भी पढे़े- 125 साल बाद फुटबॉल लीग से बाहर हुआ इंग्लिश क्लब बरी एफसी

उन्होंने कहा, "मैंने यूरोप में अपना काम किया है. मैंने इसका आनंद लिया है. मेरे पास अभी 33 ट्राफियां हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ और हासिल कर सकता हूं."

इब्राहिमोविक ने कहा कि वे अभी भी मैनचेस्टर युनाइटेड के मैच को देखते हैं. युनाइटेड को पिछले शनिवार को क्रिस्टल पैलेस से घर में हार का सामना करना पड़ा था.

इब्राहिमोविक ने कहा, "मैंने पिछले मैच को देखा था और मुझे लगता है कि वे दुर्भाग्यशाली थे."


:

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details