बार्सिलोना :एफसी बार्सिलोना के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जोआन लापोर्टा ने गुरुवार को एक अभियान कार्यक्रम में कहा कि वो लियोनल मेसी को क्लब में बने रहने के लिए मनाने की "हर संभव कोशिश" करेंगे.
ये भी पसंद आ सकता है : 'अश्वेत खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी काफी आम हो गई है, और ये हमारे लिए वेक-अप कॉल है'
इस हफ्ते की शुरुआत में, पेरिस सेंट-जर्मेन ने बार्सिलोना को 4-1 से हराया था वहीं वो और मैनचेस्टर सिटी गर्मियों में मेसी को साइन करना चाहते हैं.
बता दें कि बार्सिलोना का राष्ट्रपति चुनाव 7 मार्च को होगा.
एफसी बार्सिलोना के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जोआन लापोर्टा ने कहा, "बेशक मैं लियो मेसी और बार्का के बीच इस खूबसूरत कहानी को जारी रखने के लिए उन्हें समझाने की कोशिश करता रहूंगा. जाहिर है, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, क्लब की आर्थिक संभावनाओं को देखते हुए मैं कोशिश करूंगा."
ये भी पसंद आ सकता है : बोउमोस पर प्रतिबंध बढ़ा, बेदिया को अतिरिक्त सजा नहीं
उन्होंने आगे कहा, "हम समझते हैं. उसे (मेसी) को प्राप्त करने के लिए हमारे प्रतियोगी क्लब कितने आतुर हैं और उनके पास वित्तीय निष्पक्ष के प्रतिबंधों से बचने के तरीके हैं. मुझे यकीन है कि उन्हें ऐसे प्रस्ताव मिल रहे हैं जिसमें क्लब उन्हें भुगतान कर सकता है, और इसमें वो भी शामिल है जो राज्य को प्रायोजित करते है. इसके खिलाफ मुकाबला करना मुश्किल है. लेकिन मैं लियो को अपने खेल करियर के अंत तक बार्का के साथ रहने के लिए मनाने की कोशिश करूंगा. ताकि वो हमारी मदद कर सकें."