दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस सीजन 10 से ज्यादा गोल करना चाहता हूं : ओकाजाकी - La Liga

जापान के स्ट्राइकर शिंजी ओकाजाकी ने कहा है कि इस लीग में जापान के कुछ और खिलाड़ियों का होना मुझे उत्साहित भी करती है और प्रेरित भी.

ओकाजाकी
ओकाजाकी

By

Published : Sep 11, 2020, 11:08 AM IST

मैड्रिड: स्पेनिश क्लब हुएस्का के स्ट्राइकर शिंजी ओकाजाकी ने कहा है कि उनका निजी लक्ष्य इस सीजन स्पेनिश लीग में 10 से ज्यादा गोल करना है. हुएस्का इस सीजन प्रमोट हो स्पेनिश लीग में आए हैं.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अल्मेरिया एफसी और रियल ज़ारागोडा को पछाड़कर नुमांइया को 3-0 से हराकर सेगुंडा डिवीजन टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है.

ला लीगा ने ओकाजाकी के हवाले से लिखा है, "ये पूरी टीम की तरफ से किया गया संयुक्त प्रयास है, पहली डिविजन में खेलना सपने के सच होने जैसा है."

उन्होंने कहा, "हमारे सामने एक अहम सीजन है और हम ला लीगा में बने रहने के लिए सब कुछ करेंगे. ये हमारा लक्ष्य है."

उन्होंने कहा, "मेरे विचार में, हुएस्का की खेलने की शैली को मेरे जैसे खिलाड़ी की जरूरत है और एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे हुएस्क की जरूरत है."

स्ट्राइकर शिंजी ओकाजाकी

इस खिलाड़ी ने कहा है कि उन्हें अपना आप पर आत्मविश्वास है.

उन्होंने कहा, "ये पता होना कि इस लीग में जापान के कुछ और खिलाड़ी भी हैं, ये बात मुझे उत्साहित भी करती है और प्रेरित भी. निजी तौर पर, मेरा लक्ष्य है कि मैं 10 से ज्यादा गोल करूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details