दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड की वेलेंसिया पर 4-1 से हार के बाद जिडान ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं' - valencia vs real madrid

रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिडान ने कहा, "हम सभी के लिए ये समझना मुश्किल है कि क्या हुआ था, लेकिन हां, स्पष्ट रूप से मैं ही जिम्मेदार हूं, क्योंकि मैं वो हूं जो खेल के दौरान समाधान ढूंढ रहा था लेकिन हम इसके बावजूद हम चीजों को बदलने में सक्षम नहीं थे."

'I take full responsibility' - Zidane after Real Madrid's 4-1 defeat at Valencia
'I take full responsibility' - Zidane after Real Madrid's 4-1 defeat at Valencia

By

Published : Nov 9, 2020, 8:44 AM IST

मैड्रिड:रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिडान ने रविवार को ला लीगा में वेलेंसिया के खिलाफ 4-1 से हारने के बाद इपनी टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी ली.

फ्रेंचमैन जिडान ने इस बड़ी हार की पूरी जिम्मेदारी ली, लेकिन मेस्टेला में मजबूत शुरुआत मिलने के बावजूद वो अपनी टीम के इस प्रदर्शन से हैरान रह थे.

जिनेदिन जिडान

ये भी पढ़े: हम जब भी अटैक कर रहे थे, हम और भी घातक साबित हो रहे थे: एस्टन विला के मैनेजर डीन स्मिथ

जिडान ने कहा, "सबसे पहले हम मैच के पहले आधे घंटे में अच्छा खेले. लेकिन सच्चाई ये है कि हमारे गोल के बाद हमारे गेम में बदलाव आया जो हमारी रणनीति के खिलाफ गया. और शायद यही एक सबसे बड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि तब से लेकर अब तक सब कुछ पलट गया है- तीन पेनल्टी और एक सेल्फ गोल. और आज के मैच को समझ पाना काफी मुश्किल है क्योंकि हमे शुरूआत अच्छी मिली थी लेकिन पूरा मूमेंटम बदल गया जिसकी समीक्षा करनी अभी बाकि है. "

ये भी पढ़े: Bundesliga : डार्टमंड को हराकर बायर्न म्यूनिख पहुंची टॉप पर

जिडान ने आगे कहा, "हम सभी के लिए ये समझना मुश्किल है कि क्या हुआ था, लेकिन हां, स्पष्ट रूप से मैं ही जिम्मेदार हूं, क्योंकि मैं वो हूं जो खेल के दौरान समाधान ढूंढ रहा था लेकिन हम इसके बावजूद हम चीजों को बदलने में सक्षम नहीं थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details