लंदन: इंग्लिश क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड के मिडफील्डर डेकलन राइस का कहना है कि आयरलैंड को छोड़कर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के उनके निर्णय के बाद उन्हें कई धमकियां मिलीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राइस आयरलैंड की यूथ और सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं. सीनियर टीम के लिए उन्होंने तीन मैच खेले हैं, उन्होंने फरवरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयरलैंड की जगह इंग्लैंड के लिए खेलने का फैसला किया.
राइस ने कहा, "मुझे सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि वे मेरे घर पर आएंगे. आप उनके प्रोफाइल पर जाइए तो वे फेक होते हैं, तो आपको यह पता नहीं चलता कि यह सच या नहीं."
अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डेकलन राइस राइस ने कहा, "हालांकि, मुझे उनसे कभी डर नहीं लगा क्योंकि मुझे पता था कि प्रशंसक मुझे अशब्द कहेंगे. आप बस उस पर हस देते हैं क्योंकि आप जानते कि वे आपके घर तक नहीं आ सकते."
इंग्लैंड ने हाल में हुए यूरो 2020 क्वालीफायर के मैच में बुल्गारिया को 4-0 से पराजित किया था.