रोम:रविवार को सीरी ए में हेलस का वेरोना के साथ रोमांचक 2-2 से मैच ड्रा रहा. जिसके बाद एसी मिलान के मुख्य कोच स्टेफानो पियोली ने मजाक करते हुए कहा कि उनको एक छुट्टी की जरूरत है.
एसी मिलान के मुख्य कोच स्टेफानो पियोली ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि मैंने टीम से कहा था कि अगर हम एक भी गेम (अंतरराष्ट्रीय ब्रेक से पहले) नहीं गंवाते, तो मैं उन्हें एक छुट्टी दे देता. लिली (यूरोपा लीग में 3-0 से हार) के खिलाफ मैच हार गए. हमारे लिए, ये शर्म की बात है. मैं एक हफ्ते की छुट्टी लूंगा, या दो भी ले सकता हूं.
ये भी पढ़े: रियाल मैड्रिड की वेलेंसिया पर 4-1 से हार के बाद जिडान ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं'
वहीं दूसरी ओर रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिडान ने रविवार को ला लीगा में वेलेंसिया के खिलाफ 4-1 से हारने के बाद इपनी टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी ली.
फ्रेंचमैन जिडान ने इस बड़ी हार की पूरी जिम्मेदारी ली, लेकिन मेस्टेला में मजबूत शुरुआत मिलने के बावजूद वो अपनी टीम के इस प्रदर्शन से हैरान रह थे.
जिडान ने कहा, "सबसे पहले हम मैच के पहले आधे घंटे में अच्छा खेले. लेकिन सच्चाई ये है कि हमारे गोल के बाद हमारे गेम में बदलाव आया जो हमारी रणनीति के खिलाफ गया. और शायद यही एक सबसे बड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि तब से लेकर अब तक सब कुछ पलट गया है- तीन पेनल्टी और एक सेल्फ गोल. और आज के मैच को समझ पाना काफी मुश्किल है क्योंकि हमे शुरूआत अच्छी मिली थी लेकिन पूरा मूमेंटम बदल गया जिसकी समीक्षा करनी अभी बाकि है. "
ये भी पढ़े: हम जब भी अटैक कर रहे थे, हम और भी घातक साबित हो रहे थे: एस्टन विला के मैनेजर डीन स्मिथ
जिडान ने आगे कहा, "हम सभी के लिए ये समझना मुश्किल है कि क्या हुआ था, लेकिन हां, स्पष्ट रूप से मैं ही जिम्मेदार हूं, क्योंकि मैं वो हूं जो खेल के दौरान समाधान ढूंढ रहा था लेकिन हम इसके बावजूद हम चीजों को बदलने में सक्षम नहीं थे."