दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नए आई-लीग सीजन की शुरुआत 30 नवंबर से होगी - आई-लीग

एआईएफएफ ने आई-लीग के 2019-20 सीजन की शुरुआत को लेकर घोषणा कर दी है. एआईएफएफ ने कहा कि आई- लीग 30 नवंबर से शुरू होगी.

AIFF

By

Published : Oct 25, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली : आई-लीग के 2019-20 सीजन की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को यह घोषणा की. एआईएफएफ ने हालांकि ये नहीं बताया कि लीग का आधिकारिक प्रसारक कौन होगा लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि एक सप्ताह के भीतर हो जाएगी इसकी घोषणा कर दी है.

आई- लीग की ट्रॉफी

एआईएफएफ ने कहा, "हीरो आई-लीग 2019 की शुरुआत 30 नवंबर 2019 से होगी और आधिकारिक प्रसारक की घोषणा एक सप्ताह के भीतर की जाएगी."

ये घोषणा एआईएफएफ की लीग कमेटी की बैठक के बाद की गई है. बैठक में महासंघ के उपाध्यक्ष सुबर्ता दत्ता और राष्ट्रीय टीम के टेकनिकल डायरेक्टर आइसेक दोरू भी मौजूद थे.

महासंघ ने यह भी बताया कि पूरे सीजन के दौरान एक क्लब ज्यादा से ज्यादा से तीन विदेशी खिलाड़ियों को बदल सकता है। एक मैच के दौरान अधिकतम आठ अधिकारियों को बेंच पर बैठने की इजाजत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details