हैदराबाद : आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की ग्यारह टीमों को शेड्यूल के अनुसार अपने पहले मैच से 14 दिन पहले जैव-सुरक्षित बबल में प्रवेश करना होगा, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. कोविड-19 महामारी के कारण आई-लीग का पिछला सत्र बीच में ही खत्म कर दिया गया. देश में हालांकि इस साल आईलीग क्वालीफायर के साथ फुटबॉल फिर शुरू हुआ.
पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) ने एआईएफएफ के साथ मिलकर क्वालीफायर का सफल आयोजन किया. लीग के सीईओ सुनंदो धर ने टूर्नामेंट के आयोजन में बिना शर्त समर्थन के लिए संबंधित हितधारकों की सराहना की.
आईलीग के पहले चरण में सभी 11 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक बार खेलेंगी जिसके बाद उन्हें दो अलग-अलग समूह में बांटा जाएगा. अंक तालिका के अनुसार शीर्ष छह टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच और खेलेंगी जबकि अन्य पांच टीमें एक चरण के लीग प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेंगी.
चोट के बावजूद भी विश्व कप क्वालीफायर के लिए उड़ान भरेंगे नेमार
अधिकतम अंक (सभी 15 मैचों में) हासिल करने वाली टीम आईलीग 2020-21 की विजेता होगी. टूर्नामेंट का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा और मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.