कोलकाता : पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी शुक्रवार को अपने दूसरे आई लीग मुकाबले में जब रियल कश्मीर से भिड़ेगा तो वो विजयी शुरूआत का फायदा उठाना चाहेगा.
ये भी पढ़े:ISL-7 : फातोर्दा में गोवा और जमशेदपुर के बीच होगी कड़ी टक्कर
चेन्नई सिटी ने आई लीग अभियान गोकुलम केरला पर 2-1 की जीत से किया लेकिन कोच सत्यसागर का मानना है कि रियल कश्मीर के खिलाफ मुकाबला अलग तरह का होगा.