दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: श्रीनगर एयरपोर्ट के बंद होने के कारण रियल कश्मीर के घरेलू मैच टले - श्रीनगर एयरपोर्ट

घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित है जिसके कारण रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब के घरेलू मैचों को टाल दिया गया है.

KASHMIR
REAL

By

Published : Dec 9, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:21 PM IST

श्रीनगर :अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि खराब मौसम के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित होने के कारण कश्मीर फुटबॉल क्लब के आईलीग के दो घरेलू मैच टाल दिए गए.

घने कोहरे के कारण रविवार से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित है. एआईएफएफ की प्रेस रिलीज में कहा गया, 'खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से परिचालन नहीं हो पा रहा है जिस वजह से टीम के पहले दो घरेलू मैच को टाल दिया गया है.

ये मुकाबले 12 दिसंबर को गोकुल्म केरल एफसी और 15 दिसंबर को चर्चिल ब्रदर्स एफसी के खिलाफ खेले जाने थे.' खराब विजिबिलिटी के कारण सोमवार को भी विमानों का परिचालन नहीं हुआ.

ये भी पढ़े- 'स्टीमाक को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं, उन्हें अभी और समय मिलना चाहिए'

एआईएफएफ ने कहा कि, 'दोनो मैच के लिए नये तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.'

आईलीग के अपने पदार्पण सत्र में पिछले साल टीम तालिका में तीसरे पायदान पर रही थी. मौजूदा सत्र में उसने चार दिसंबर को ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ के साथ अपने अभियान को शुरू किया था.

Last Updated : Dec 9, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details