कोझिकोड :गोकुलम केरला एफसी ने आई-लीग के आगामी सीजन के लिए घाना के मोहम्मद अवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है. आई-लीग की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है और कोरोना महामारी के कारण इस साल यह राष्ट्रीय फुटबाल लीग कोलकाता में ही खेली जाएगी.
गोकुलम केरला ने मंगलवार को कहा कि उसने गोलकीपर सीके उबैद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. क्लब के मुताबिक खुद खिलाड़ियों ने इस भूमिका के लिए अवाल और उबैद का नाम चुना है.