दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-LEAGUE: गोकुलम केरला के कप्तान नियुक्त किए गए मोहम्मद अवाल - Mohammed Awal news

गोकुलम केरला ने मंगलवार को कहा कि उसने गोलकीपर सीके उबैद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. क्लब के मुताबिक खुद खिलाड़ियों ने इस भूमिका के लिए अवाल और उबैद का नाम चुना है.

मोहम्मद अवाल
मोहम्मद अवाल

By

Published : Dec 1, 2020, 3:39 PM IST

कोझिकोड :गोकुलम केरला एफसी ने आई-लीग के आगामी सीजन के लिए घाना के मोहम्मद अवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है. आई-लीग की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है और कोरोना महामारी के कारण इस साल यह राष्ट्रीय फुटबाल लीग कोलकाता में ही खेली जाएगी.

मोहम्मद अवाल

गोकुलम केरला ने मंगलवार को कहा कि उसने गोलकीपर सीके उबैद को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. क्लब के मुताबिक खुद खिलाड़ियों ने इस भूमिका के लिए अवाल और उबैद का नाम चुना है.

यह भी पढ़ें- उम्मीद है कि IPL का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबाडा

आई-लीग से पहले गोकुलम को 6 दिसम्बर से आईएफए शील्ड में खेलना है. यह टीम 2 दिसम्बर को कोलकाता रवाना होगी और आई-लीग समाप्त होने के बाद ही लौटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details