कोलकाता: ताजिकिस्तान के स्ट्राइकर तुर्सनोव ने रविवार को टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) की ओर से खेलते हुए रियल कश्मीर एफसी के खिलाफ ये गोल किया. उनके इस गोल की मदद से टीआरएयू ने रियल कश्मीर को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. तुर्सनोव ने खेल शुरू होने के बाद नौवें सेकेंड में गोल दाग दिया था.
तुर्सनोव ने दागा आई-लीग इतिहास का सबसे तेज गोल - टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन
कोमरोन तुर्सनोव ने नौवें सेकेंड में ही गोल करके आई-लीग इतिहास का सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Komron Tursunov
इससे पहले, आई लीग में सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड नेरोका के केत्सुमी युसा के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 13 सेकंड में गोल किया था.
मोहन बागान ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मुकाबले में रियल कश्मीर के लिए मेसन रॉबर्टसन ने 70वें मिनट में हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलाई.