कोझिकोड (केरल) : मेजबान गोकुलम केरला एफसी के लिए हेनरी किसेक्का ने 43वें और मार्कस जोसेफ ने 49वें निमट में गोल किए. वहीं तारीक सेम्पसन ने नेरोका एफसी के लिए 88वें मिनट में एक गोल किया.
गोकुलम केरला ने आक्रामक शुरुआत की
गोकुलम केरला ने मैच में आक्रामक शुरुआत की. टीम के पास 16वें मिनट में बढ़त लेने का सुनहरा मौका आया लेकिन किसेक्का का हेडर बाहर चला गया. यूगांडा के खिलाड़ी ने इसके बाद मार्कस जोसेफ के साथ मिलकर पूरे मैच के दौरान विपक्षी टीम के लिए खतरा बरकरार रखा.
35वें मिनट में भी मार्कस जोसेफ को एक फ्री कि मिली, लेकिन उनका शॉट क्रासबार के ऊपर से निकल गया. 43वें मिनट में किसेक्का ने इस गतिरोध को तोड़कर मेजबान गोकुलम केरला को बढ़त दिला दी. किसेक्का ने बाएं पैर से शानदार शॉट लगाकर गेंद को नेट में डाल दिया और हाफ टाइम से पहले ही गोकुलम को 1-0 से आगे कर दिया.
गोकुलम को 3-0 की बढ़त दिलाने के कई मौके मिले