दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-league: पुलवामा हमले के बाद श्रीनगर मैच विवाद की सुनवाई शुक्रवार को संभव

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय आई-लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है. मिनर्वा पंजाब ने अपनी याचिका में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ लीग समिति के उस फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें उसने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद रियल कश्मीर के खिलाफ श्रीनगर में होने वाले मैच को स्थगित नहीं करने का फैसला किया था.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Feb 19, 2019, 10:52 PM IST

मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है. मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं.

उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मिनर्वा ने अपनी याचिका में मैच के आयोजन स्थल को भी बदलने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया.

याचिका में कहा गया है, "खारिज होना, पूरी तरह से निष्पक्षता के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है. यह आई-लीग नियमों 2018-19 और फीफा सुरक्षा के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details