मिनर्वा पंजाब के वकील अभिमन्यु तिवारी और अमिताभ तिवारी की टीम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने एआईएफएफ की लीग समिति से रियल कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को स्थगित करने का आग्रह किया है. मैच सोमवार को श्रीनगर में होने हैं.
उन्होंने कहा कि मिनर्वा की आशंका सही साबित हुई और कश्मीर घाटी में अत्यंत अस्थिर स्थिति के मद्देनजर मैच को स्थगित करने से किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.