नई दिल्ली : एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए अमरजीत ने आई-लीग को अपने करियर में सही पड़ाव बताया है. अमरजीत ने कहा, "विश्व कप के बाद, हमें एक टीम के तौर पर सुधार करने के लिए एक सीढ़ी दी गई. आई-लीग में कुछ सीजन खेलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इसके अनुभव ने मुझे फुटबॉलर के तौर पर सुधार करने में काफी मदद की."
उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद हमें पता चला की हम होरी आई-लीग में हिस्सा लेंगे. ये हमारे लिए बड़ी बात थी. शुरुआत में हम काफी डरे हुए थे क्योंकि वहां मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नैरोका जैसी टीमें थीं. सभी के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी थे और हमें उनके खिलाफ खेलना था."