दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन के चलते आई लीग के बचे हुए मैच हुए रद, मोहन बागान को घोषित किया जाएगा चैंपियन - आई लीग

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता और लीग समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एआईएफएफ लीग समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

Subrata Dutta, Senior Vice President, All India Football Federation
Subrata Dutta, Senior Vice President, All India Football Federation

By

Published : Apr 19, 2020, 9:40 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के बचे हुए 28 मैच रद कर दिए गए और मोहन बागान को अधिकारिक रूप से चैम्पियन घोषित किया जाएगा. आई लीग समिति ने शनिवार को ये फैसला किया.

आई लीग फिर शुरू नहीं करने की सिफारिश की

आई लीग पैनल ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए बैठक की, उसने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फिर शुरू नहीं करने की सिफारिश की.

आई लीग

लॉकडाउन तीन मई तक लागू है. एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिये आई लीग समिति की सिफारिश मानना बस औपचारिकता मात्र होगी.

मोहन बागान को आई लीग चैम्पियन घोषित किया जाए

एआईएफएफ के बयान के अनुसार, ''समिति ने सिफारिश की कि 2019-20 सत्र को समाप्त माना जाए. मोहन बागान को 2019-20 सत्र के लिए आई लीग चैम्पियन घोषित किया जाए क्योंकि वो 14 मार्च 2020 को निलंबित हुई हीरो आई लीग मौजूदा तालिका में शीर्ष पर बना हुआ था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details