दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL विजेता को AFC चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की गई : I-LEAGUE - एशियाई फुटबॉल परिसंघ

ISL और आई-लीग के बीच जारी विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है, जब कुछ आई-लीग क्लबों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफ) से ये पूछा कि उसने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से आईएसएल विजेता को एएफसी चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की.

I league

By

Published : Jul 28, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : गोकुलम एफसी के अध्यक्ष वी.सी प्रवीण ने कहा कि महासंघ ने कहा था कि वो यथास्थिति को बनाए रखना चाहते हैं फिर उन्होंने आईएसएल विजेता को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की. फिलहाल, ये जगह आई-लीग विजेता को दी जाती थी.



एएफसी में हमारी जगह बरकरार रहनी चाहिए



प्रवीण ने कहा, "हमने यथास्थिति बनाए रखने के प्रस्ताव को मान लिया था, लेकिन हमने कहा था कि एएफसी में हमारी जगह बरकरार रहनी चाहिए. अगर अगले तीन साल तक महासंघ मौजूदा स्थिति को बरकरार रखना चाहता है तो वो इस चीज में बदलाव कैसे कर सकता है."



आईएसएल चैम्पियन को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने CGF से कहा- भारत विरोधी मानसिकता अब नहीं चलेगी



एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने तीन जुलाई को एकीकृत आई-लीग क्लबों के साथ एक बैठक में वादा किया था कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा और दोनों लीग एक साथ चलती रहेगी लेकिन नौ जुलाई को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद महासंघ ने एएफसी से आईएसएल चैम्पियन को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग की.



बैठक में किए गए वादे पूरे नहीं किए



इस मुद्दे पर मोहन बागान की कार्यकारी समिति के सदस्य देबाशीष दत्ता ने कहा, "हम 3 जुलाई को प्रफुल्ल पटेल से मिले और उन्होंने हमें बताया कि उन्हें क्या करना है और जवाब में हमने उनसे कहा कि हम 24 घंटे में उनसे मिलेंगे. लेकिन फिर बैठक में किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और हमारे पास एएफसी एवं फीफा से मदद मांगने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था."

Last Updated : Jul 28, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details