नई दिल्ली: सुपर कप में खेलने से मना करने वाले आई-लीग क्लबों के खिलाफ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ कड़ा कदम उठा सकता है एआईएएफ की लीग समिति की 13 अप्रैल को बैठक होनी है, जिसमें इन क्लबों के खिलाफ कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है.
महासंघ के सूत्रों के मुताबिक, सभी सात क्लबों- मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, च्रचील ब्रदर्स, आइजोल एफसी, मिनर्वा एफसी और गोकुलम एफसी, नेरोका एफसी जैसे क्लबों से महासंघ सुपर कप में हुए नुकसान की भरपाई करने को कह सकती है.
क्लबों ने एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात करने का समय मांगा था जिसमें वह अध्यक्ष से भारतीय फुटबॉल के रोडमैप पर बात करना चाहते थे. अप्रैल में बैठक का आश्वासन मिलने के बाद क्लबों के खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरे थे.