नई दिल्ली : भारत को हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हार का सामना करना पड़ा है. ये भारत की क्वालीफायर में पांच मैचों में दूसरी हार थी. स्टीमाक ने कहा कि इस बार क्वालीफायर में भारत पिछली बार हुए क्वालीफायर से बेहतर स्थिति में है.
आई-लीग के खिलाड़ियों को संदेश देने आया हूं
स्टीमाक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां ये बताने आया हूं कि आई-लीग भी उतनी ही अहम है जितनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल). मैं यहां आई-लीग के खिलाड़ियों को ये संदेश देने आया हूं कि जिनके पास भी भारत का पासपोर्ट है वो भारतीय टीम में शामिल होने के लायक है."