कोलकाता :गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) को 4-1 से हराकर पहली बार आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. ट्राउ के लिए विद्यासागर सिंह ने 23वें मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 लीड दिला दी. लेकिन इसके बाद फिर शरीफ मोहम्मद, एमिल बेनी, डेनिस एंटवी और मोहम्मद रशीद ने गोल करके गोकुलम केरला को 4-1 की शानदार जीत दिला दी.
चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3-2 से हरा दिया और गोकुलम केरल के समान 29 अंक हासिल कर लिए. लेकिन हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर होने के कारण गोकुलम केरला को विजेता घोषित किया गया.