इम्फाल: बौबाकर डियारा के गोल से नेरोका एफसी ने आई-लीग फुटबॉल मुकाबले में रीयल कश्मीर को 1-0 से हराकर चार मैच के बाद जीत का स्वाद चखा.
अफ्रीकी देश माली के अग्रिम पंक्ति के इस खिलाड़ी ने मैच के 62वें मिनट में प्रीतम सिंह के क्रास को हेडर के जरिए गोल में बदल कर टीम को सत्र की दूसरी जीत दिलाई.
इस जीत से नेरोका के सात मैच में आठ अंक हो गए और टीम तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है.
'स्नो लेपर्ड’ के नाम से भी जानी जाने वाली रीयल कश्मीर के छह मैच में छह अंक हैं और वह तालिका में 10वें पायदान पर है.
मोहन बागान और पजाब एफसी ने खेला ड्रॉ
वहीं आईलीग के एक और मैच में सुभाष घोष के मैच के आखिरी लम्हों में किये गये गोल से मोहन बागान ने आई-लीग फुटबॉल मैच में पंजाब एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका.
मैच के दौरान मोहन बागान और पजाब एफसी के खिलाड़ी इस ड्रॉ मुकाबले के बाद बागान सात मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बरकरार है जबकि पंजाब आठ मैच में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
कैमरून के स्ट्राइकर दिपांदा डिका ने मैच के 20वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिला दी. जब ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम इस मैच को जीत जाएगी तभी 88वें मिनट में घोष ने गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.