मंबई:फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) तथा रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि उनका सपना है कि उनके जीवनकाल में भारत फीफा विश्व कप में खेले.
मैनचेस्टर सिटी सहित दुनिया की अग्रणी फुटबॉल क्लबों की संचालक सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब-मुंबई सिटी एफसी में 65 फीसदी साझेदारी हासिल करने के लिए गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया.
अंबानी ने इस करार के बाद संवाददाताओं से कहा,"मुझे उम्मीद है कि हम एक दिन ऐसा देखन सकते हैं. यही हमारा सपना है. उम्मीद हैं कि भारतीय फुटबॉल कम से कम मेरे रहते फीफा विश्व कप में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है. हम इस चीज पर ध्यान दे रहे हैं कि सभी टीमें जमीनी स्तर पर इस खेल में अपना योगदान दें. हमारे पास संदेश झिंगन जैसी कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं."
सीएफजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने नीता अंबानी के विचारों का समर्थन करते हुए कहा,"ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम जल्द ही बच्चों से इसकी शुरूआत करना चाहते हैं."