दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैंने राष्ट्रीय शिविर में मनप्रीत, चिंगलेनसना से काफी कुछ सीखा है: जसकरन - Manpreet

भारत के लिए छह मैच खेलने वाले 26 साल के मिडफिल्डर जसकरन सिंह ने कहा कि अपने खेल में सुधार करने के लिए वह सीनियर खिलाड़ियों से लगातार सलाह लेते रहते हैं.

Jaskaran
Jaskaran

By

Published : Nov 7, 2020, 6:21 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय हॉकी टीम के मिडफिल्डर जसकरन सिंह ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय शिविर के दौरान अनुभवी खिलाड़ियों मनप्रीत सिंह और चिंगलेसना सिंह कंगुजम से काफी कुछ सीखा है.

उन्होंने कहा, ''मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा हूं. मेरे लिए हालांकि मनप्रीत सिंह और चिंगलेनसना सिंह कंगुजम के साथ अभ्यास करना शानदार रहा. मैंने उनसे सिर्फ हॉकी तकनीक के बारे में ही नहीं, बल्कि मैदान से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में भी बहुत कुछ सीखा है.''

उन्होंने कहा, ''मैं खेल के बारे में जानकारी प्राप्त करने और एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर होने के लिए अपने सीनियर्स से लगातार बात करता रहता हूं. मनप्रीत और चिंगलेनसाना ने भारत के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं और उनके पास अपने अनुभवों को साझा करने के लिए बहुत कुछ है.''

जसकरन ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धी खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम के लिए अधिक मैच खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक अनुभव हासिल करना चाहूंगा. मैं इस समय छोटे लक्ष्य रखना चाहता हूं और बहुत बड़े लक्ष्यों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं उच्च स्तर पर जितना अधिक खेलूंगा, उतना ही बेहतर होऊंगा.''

कोविड-19 और लॉकडाउन से निपटने के बारे में पूछे जाने पर इस खिलाड़ी ने कहा, ''लॉकडाउन चरण सभी के लिए कठिन था, लेकिन हमने अपनी फिटनेस अभ्यास के माध्यम से सकारात्मक रहने का एक तरीका ढूंढ लिया. मैंने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा दी थी.''

आईलीग 2020-21 नौ जनवरी से शुरू होगी: AIFF

उन्होंने कहा, ''हॉकी इंडिया ने इस कठिन समय के दौरान हमारी काफी मदद की है. हमें कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधकरण (साई) के द्वारा सब कुछ ध्यान रखा गया था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details