दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'सुनील छेत्री से मुझे प्रेरणा मिलती है'

महिला फुटबॉलर संजू यादव का कहना है कि वो भारतीय पुरुष टीम के कप्तान सुनील छेत्री की फैन है और उन्हें अपना आदर्श मानतीं हैं.

संजू यादव

By

Published : Jul 10, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय महिला फुटबॉल टीम की सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक 21 वर्षीय संजू यादव देश के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री को अपना आदर्श मानतीं हैं. भारत के लिए मुख्य रूप से एक विंगर के रूप में खेलने वाली संजू ने राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और अब वो टीम का अहम हिस्सा हैं.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने संजू के हवाले से बताया,"मैं सुनील छेत्री की बड़ी फैन हूं. मैं जब छोटी थी तब उन्हें खेलते हुए देखती थी और मैं अभी भी उन्हें खेलते हुए देखने का प्रयास करती हूं चाहे वो राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हों या अपने क्लब के लिए मैदान पर उतरे हों."

संजू ने कहा,"वो जिस निष्ठा के साथ फुटबॉल खेलते हैं, उसमें कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता है."

भारतीय महिला फुटबॉल टीम

उन्होंने ये भी कहा कि भारत में फुटबॉल को बेहतर करने में छेत्री का बहुत बड़ा हाथ है. भारतीय पुरुष टीम के कप्तान ने पिछले सप्ताह ही देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता है.

संजू ने कहा,"उन्होंने भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत कुछ किया है. वो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं. एक पूरी पीढ़ी ने उन्हें अपना आदर्श माना है. वो हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाना चाहते हैं."

भारतीय टीम फिलहाल अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही है. ये सत्र कोटिफ कप और एएफसी वुमेंस चैंपियनशिप क्वालीफायर की तैयारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details