लंदन: टॉटनहम के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने अपने पूर्व खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पार्ड को चेल्सी बॉस के रूप में सोमवार को बर्खास्त होते देखने के बाद अपनी निराशा व्यक्त की.
जोस मोरिन्हो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस क बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस क्षण में फ्रैंक मुझसे या उनके करीबी लोगो में से किसी से बात करना चाहेंगे. लेकिन निश्चित रूप से मैं हमेशा दुखी होता हूं जब मेरा कोई सहयोगी अपनी नौकरी खो देता है. फ्रैंक केवल एक सहकर्मी नहीं हैं, वो मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है. बेशक मुझे लगता है, मुझे इसका खेद है, लेकिन जैसे मुझे मेरे एक साथी ने कहा था, ये फुटबॉल की क्रूरता है, खासकर आधुनिक फुटबॉल की क्रूरता है इसलिए जब आप एक मैनेजर बन जाते हैं तो ये आपको इसके लिए तैयार रहना होता है. ये आपके साथ कभी भी हो सकता है."