बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के बॉस रोनाल्ड कोमैन ने कहा कि क्लब कोविड -19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट पर अपने कॉमेंट से कोमैन ने इनकार किया है जिसमें खिलाड़ियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
कोमैन ने कहा, "बार्सिलोना कई बड़े क्लबों में से एक है, जोकि कोविड -19 महामारी और स्टेडियमों में दर्शकों की कमी के कारण सबसे अधिक संघर्ष कर रहा है. इसके अलावा, बार्सिलोना में पर्यटन की कमी भी क्लब पर आर्थिक तौर पर प्रभाव डाल रहे हैं. सामान्य तौर पर लगता है कि सभी बड़े क्लबों की हालत बहुत खराब है. मुझे खिलाड़ियों के विषय में कुछ भी नहीं पता है. मैंने उन्हें केवल प्रशिक्षण के दौरान ही देखा है और वो काम पर अपना ध्यान केद्रित कर रहे हैं. मैंने उन्हें चिंतित नहीं देखा है."
बता दें कि सभी की निगाहें मंगलवार को लियोनेल मेसी पर थी, जब उन्हें बार्सिलोना की टीम में उनके लास्ट 16 कोपा डेल रे मैच के लिए रेओ वेलेकेनो में नामित किया गया.