बार्सिलोना: एफसी बार्सिलोना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा कि स्पेनिश क्लब ने ब्राजील के सितारे नेमार को वापस लाने में अपना पूरा दम नहीं लगाया. नए सीजन की शुरुआत से पहले समर ट्रांसफर विंडो में बार्सिलोना ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से नेमार को खरीदने का प्रयास, लेकिन वो विफल रहे.
मेसी ने कहा,"मुझे बहुत अच्छा लगता अगर नेमार बार्सिलोना में वापस आते. सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि बार्सिलोना ने उन्हें वापस लाने की हर संभव कोशिश की या नहीं. हालांकि, ये भी सच है कि पीएसजी के साथ बातचीत आसान नहीं है."
मेसी ने कहा,"खेल को देखा जाए तो नेमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके आने से क्लब के इमेज राइट और स्पॉर्न्स के स्तर में भी सुधार होता."