कोलकाता:विदेशी क्लब से करार करने वाली भारत की पहली महिला फुटबालर बनीं बाला देवी ने कहा है कि वो स्कॉटलैंड में भी गोल कर सकती हैं. बाला देवी ने बुधवार को ही स्कॉटलैंड के फुटबाल क्लब रेंजर्स के साथ करार किया. दोनों के बीच ये करार 18 महीनों तक के लिए हुआ है.
29 साल की बाला देवी ने नवम्बर में रेंजर्स के साथ ट्रायल्स में हिस्सा लिया था और इसी के बाद उनके इस करार का रास्ता साफ हुआ.
इसके साथ बाला देवी पेशेवर फुटबालर बनने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी. साथ ही वह रेंजर्स के लिए खेलने वाली पहली एशियाई इंटरनेशनल फुटबालर बन जाएंगी.
बाला देवी ने कहा, "मुझे विश्वास था. मैंने 14 साल भारत का प्रतिनिधित्व किया और 17 साल अपने राज्य (मणिपुर) का प्रतिनिधित्व किया. मुझे लगता है कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं तो मैं वहां (स्कॉटलैंड) में भी गोल कर सकती हूं."
बाला मौजूदा समय में भारत की महिला फुटबॉल टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं.