दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कतर के खिलाफ एक अंक लेने की खुशी है' - stimac happy to win a piont against qatar

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ मैच ड्रॉ होने से एक पांइट की प्राप्ती के बाद काफी खुश हैं. भारत को अब 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से कोलकाता में खेलना है.

igor

By

Published : Sep 12, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:32 AM IST

दोहा :एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से एक अंक बनाने से खुश भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने अपने खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद की है.

क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को लय बरकरार रखते हुए आगामी मैचों में और अंक बनाने होंगे

भारतीय फुटबॉल टीम

उन्होंने मैच के बाद कहा , 'बतौर कोच मैं बहुत ज्यादा बड़े लक्ष्य निर्धारित करके समय बर्बाद नहीं करना चाहता. कुछ दिन पहले ही हम ओमान से हारे थे. इसके बावजूद इस मैच में एशियाई चैम्पियन के खिलाफ एक अंक लेकर मैं बहुत खुश हूं.'

उन्होंने कहा , 'हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा. मैं इस ड्रॉ के लिये अपनी टीम ही नहीं बल्कि कतर को भी बधाई देना चाहता हूं.'

यह भी पढ़े- बाइचुंग भुटिया ने कतर के खिलाफ भारत के प्रदर्शन को सराहा

भारतीय टीम के फिटनेस के स्तर पर ऊंगली उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कोच ने कहा , 'मैच के बाद की गई हर टिप्पणी का मैं जवाब नहीं दे सकता क्योंकि फुटबॉल के बारे में सभी को जानकारी नहीं है. हमारी टीम फिट है और हमने ये साबित कर दिया.

भारत को अब 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से कोलकाता में खेलना है. कोच को उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल के इस मक्का में मैदान खचाखच भरा होगाय

उन्होंने कहा , 'मैं चाहता हूं कि इस मैच में 80000 दर्शक स्टेडियम में रहे. उन्हें हमारे समर्थन के लिये आना ही चाहिये .'

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details