तुरिन: इटालियन क्लब युवेंटस के कप्तान इंजियोर्जियो चियेलिनी का मानना है कि उनके क्लब साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक दूसरे स्तर पर हैं और वो इससे खुश हैं कि ये सुपरस्टार अब उनकी टीम का हिस्सा है.
चियेलिनी ने इंस्टाग्राम पर मार्टिना कोलोम्बारी के साथ बातचीत में कहा, "दुर्भाग्यवश, युवेंटस में शामिल होने से पहले, रोनाल्डो ने हमारे खिलाफ कई गोल किए थे. इसलिए शुक्र है कि अब वो हमारी टीम का हिस्सा हैं. वो एक दूसरे स्तर पर है. आप ये बता सकते हैं कि इसे स्वीकार करना ही सही है."
35 वर्षीय चियेलिनी ने साथ ही कहा कि ज्लाटान इब्राहिमोविक उनके सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वी हैं.उन्होंने कहा, " इब्रा?. वो मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वी है. वो अभी 24 साल के हैं और वो शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं. बस इस तथ्य को मैं उसके साथ रख सकता था और बिना किसी डर के मैंने उनका सम्मान किया. मुझे उनके खिलाफ हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ा."
बता दें कि हाल हींं में इटली की सीरी-ए लीग क्लब बोलोगना ने उन संभावनाओं से इनकार किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि क्लब अब मिलान के खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविच के साथ करार करने जा रही है.
इब्राहिमोविच का मिलान के साथ जारी करार मौजूदा सीजन के बाद समाप्त हो जाएगा और इसके बाद वो किसी भी क्लब में जाने के लिए फ्री हो जाएंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि इब्राहिमोविच का बोलोगना के कोच सिनिजा मिहालोविच के साथ करीबी दोस्ती है और इसलिए उनकी बोलोगना क्लब में जाने की चर्चा जोरों पर है.
जनवरी में इब्राहिमोविच का मिलान में जाने के बजाय बोलोगना में जाने की खबरें थी. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, बोलोगना के खेल निदेशक रिकॉडरे बिगोल ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि मीडिया को ऐसी खबरें बनाने में आनंद आता है क्योंकि वो शीर्ष स्तर पर एक महत्वपूर्ण नाम है. लेकिन इब्राहिमोविच संभव नहीं हैं."