दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंबे समय से व्यक्तिगत तौर पर कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं जीता था : मेसी - fifa awards news

लियोनेल मेसी ने कहा है कि उन्होंने काफी लंबे समय से कोई बड़ा ईनाम नहीं जीता था. मेसी को फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

messi

By

Published : Sep 24, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:52 PM IST

मिलान : अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद कहा है कि उन्होंने लंबे समय से निजी तौर पर कोई अवॉर्ड नहीं जीता था और अब ये अवार्ड जीतकर वे काफी खुश हैं. मेसी ने 2015 में बेलन डी ऑर अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद से वे कोई भी बड़ा अवार्ड नहीं जीत पाए थे.

मेसी ने कहा, "मैंने लंबे समय से निजी तौर पर कोई बड़ा अवार्ड नहीं जीता था. ये अवार्ड मैंने पहली बार जीता है इसलिए इस पाकर मैं बहुत खुश हूं."

वहीं मेसी से इस अवॉर्ड की रेस में हारने वाले इंग्लिश क्लब लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिजिक ने कहा है कि लोगों द्वारा उनकी मेसी से तुलना किया जाना सही नहीं है.

देखिए वीडियो

वान डिजिक ने कहा, "जिन लोगों ने वोट किया उन्होंने फैसला किया है और इस फैसले को आपको मानना होगा. ये सिर्फ एक चीज है. आप मेरी और मेसी की तुलना नहीं कर सकते क्योंकि हम दोनों काफी अलग है. मैं यहां हूं इस बात का मुझे गर्व है."

वान डिजिक ने कहा कि मेसी द्वारा अवार्ड जीतने से उन्हें निराशा नहीं है. उन्हें इसी साल फीफा की विश्व एकादश में चुना गया है.

उन्होंने कहा, "निराशा? आप निराश नहीं हो सकते. मैं यहां आकर, टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. पिछले साल हमने जो मेहनत की ये उसका फल है. हां दुर्भाग्यवश मैं अवार्ड नहीं जीत नहीं सका लेकिन मैं निराश नहीं हूं."

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details