नई दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए हैट्रिक गोल करके कैगलियारी के खिलाफ सीरी ए में टीम को 3-1 से जीत दिलाई. 36 साल के रोनाल्डो के सभी प्रतियोगितओं को मिलाकर कुल 770 गोल हो चुके हैं और उन्होंने पेले के 767 के विवादित रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं रोनाल्डो ने पेले के इस साल की शुरुआत में 757 की आधिकारिक गोलों की संख्या को भी हासिल किया था.
पेले ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''हर कोई अपना रास्ता खुद बनाता है और तुम्हारा सफर कितना अच्छा जा रहा है. मैं आपकी बहुत प्रशंसा करता हूं, मैं आपको खेलते हुए देखना पसंद करता हूं और ये बात किसी से छिपी नहीं है . आधिकारिक मैचों में मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बधाई. मेरा एकमात्र अफसोस ये हैं कि मैं आज आपको गले लगाकर बधाई नहीं दे पा रहा हूं. मैं इस तस्वीर को आपके सम्मान में शेयर कर रहा हूं, जो एक दोस्ती का प्रतीक है."
पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि 757 आधिकारिक गोल को पार करने के बाद उन्होंने रिकॉर्ड को स्वीकार क्यों नहीं किया.